Monday, December 23, 2024
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा कल आएंगे रायपुर : आमसभा को करेंगे संबोधित,...

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा कल आएंगे रायपुर : आमसभा को करेंगे संबोधित, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

रायपुर: साय सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं, इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने आज एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को आएंगे. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आमसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

जेपी नड्डा के मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय:

राष्ट्रीय अध्यक्ष के मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी तय कर लिए गए हैं, जेपी नड्डा दोपहर 2:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे, 3:30 बजे साइंस कॉलेज स्थित सभा स्थल में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 4:55 बजे कुशाभाऊ ठाकरे में प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे, शाम साढ़े पांच से साढ़े छह बजे तक प्रदेश कार्यालय में ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जेपी नड्डा शाम 6:40 बजे विधायक कॉलोनी में पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय गोपाल व्यास के परिजनों से भी मिलेंगे. इसके बाद शाम 7:40 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Study In India - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!