रायपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जिला रायपुर द्वारा 26 जुलाई 2025 को शहीद स्मारक भवन में 27वां कारगिल विजय दिवस समारोह गरिमामय रूप से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, सैन्य मातृशक्ति, गणमान्य नागरिकों तथा शहीद परिवारों की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां भारती व वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। जिला अध्यक्ष हवलदार खेमचंद निषाद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि वीर नारी श्रीमती निशा यादव, उनके पुत्र प्रतीक यादव, श्रीमती शकुंतला पांडे, राजेश अग्रवाल, (डॉ.) उदयभान, हरीश प्रसाद जोशी, अमिताभ दुबे, अनु तारक (जिला पंचायत सभापति रायपुर), कर्नल हरिंद्र त्रिपाठी, नायक किशोरी लाल साहू समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को सम्मानित किया गया और शहीद कौशल यादव को विशेष रूप से याद किया गया। बोरिया खुर्द एवं अभनपुर के निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्रों के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और कारगिल युद्ध पर आधारित नाट्य मंचन ने दर्शकों में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत किया।
समारोह में 220 पूर्व सैनिक, 190 सैन्य मातृशक्ति, 280 प्रशिक्षणार्थी बच्चे एवं 180 गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक योगेश साहू एवं शिक्षक हेमंत साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन कर्नल हरिंद्र त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का समापन स्वरुचि भोज के साथ हुआ।