Home » छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर वायुसेना का शानदार एयर शो, सूर्यकिरण टीम के करतबों ने जीता दिल, देखिए वीडियो
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर वायुसेना का शानदार एयर शो

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर वायुसेना का शानदार एयर शो, सूर्यकिरण टीम के करतबों ने जीता दिल, देखिए वीडियो

by Desk 1

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के मौके पर राजधानी नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर का नज़ारा देशभक्ति से सराबोर हो गया। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध ‘सूर्यकिरण’ एरोबेटिक टीम ने जब अपने फाइटर जेट्स से आसमान में तिरंगे के रंग बिखेरे, तो दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।

कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन विशेष रूप से मौजूद रहे। हजारों की संख्या में लोगों ने यह रोमांचक प्रदर्शन देखा और तालियों से आसमान गुंज उठा।

‘सूर्यकिरण’ ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया

ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी के नेतृत्व में वायुसेना के जांबाज पायलटों ने अद्भुत संयोजन के साथ फ्लाइंग डिस्प्ले दिया। छत्तीसगढ़ के ही स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने अपने जेट से “जय जोहार छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” का उद्घोष कर राज्यवासियों का दिल जीत लिया। यह क्षण हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व और सम्मान से भरा रहा।

‘आदिदेव ऑपरेशन’ में दिखी कमांडो टीम की वीरता

एयर शो का रोमांच तब और बढ़ गया जब विंग कमांडर ए.वी. सिंह के निर्देशन में वायुसेना की गरुड़ कमांडो टीम ने ‘ऑपरेशन आदिदेव’ का प्रदर्शन किया।
कमांडोज़ ने हेलीकॉप्टर से 15 मीटर की ऊँचाई से रस्सी के सहारे उतरकर अपनी प्रशिक्षण क्षमता का प्रदर्शन किया। वहीं अन्य टीम ने “स्काई-रिस्क्यू मिशन” की झलक दिखाते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

आसमान में उभरी दिल और डीएनए की आकृति

‘सूर्यकिरण’ टीम के नौ हॉक-मार्क-132 जेट विमानों ने हवा में हार्ट, डायमंड, लूप और तिरंगे की आकृति बनाकर सबको रोमांचित किया। जब जेट विमानों से तिरंगे की धारा फैली, तो पूरा माहौल देशभक्ति और गर्व की भावना से गूंज उठा।

राष्ट्रभक्ति और रोमांच का अद्भुत संगम

राज्य स्थापना दिवस के इस आयोजन में वायुसेना के जवानों ने केवल प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि अनुशासन, साहस और देशसेवा की भावना को साकार किया।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने पूरे शो के दौरान प्रभावशाली कमेंट्री के माध्यम से पायलटों की उड़ान, रणनीति और कौशल की जानकारी दी।

 

You may also like