Thursday, April 24, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां: भीषण गर्मी से बच्चों...

25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां: भीषण गर्मी से बच्चों को राहत, आदेश जारी

रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से परेशान स्कूली बच्चों और अभिभावकों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है कि 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

सांसद ने लिखी सीएम को पत्र :

वहीं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को चिट्ठी लिखी है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छोटे बच्चों की सेहत और सुरक्षा सर्वोपरि पत्र में लिखा- रायपुर सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर व्याप्त है, जिसके चलते अप्रैल माह में ही तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। प्रतिदिन सुबह 9-10 ही तेज धूप व गर्मी का कहर चालू हो जाता है। सड़के जहां तपती गर्मी में उबल रही है वही गर्म तेज हवाओं से बड़े बुजुर्गों का जीना दुश्वार हो गया है। कृपया छोटे-छोटे बच्चों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने, धूप के प्रचंड कहर से बच्चों को बचाने शासकीय एवं अशासकीय दोनों वर्गों के प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की जानी चाहिए।

गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, बच्चों की सेहत पर मंडराया खतरा:

प्रदेश में इन दिनों तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इतनी भीषण गर्मी में भी कई स्कूलों में अब तक कक्षाएं जारी थीं, जिससे बच्चों को लू, थकावट और डिहाइड्रेशन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

कुछ निजी स्कूलों ने अपनी पहल पर पहले ही छुट्टियों की घोषणा कर दी थी, लेकिन अधिकांश सरकारी और कई निजी स्कूलों में नियमित कक्षाएं चल रही थीं, जिससे अभिभावकों में रोष और चिंता दोनों देखी जा रही थी।

undefined

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!