सोनू सूद और युवराज सिंह को ED का समन: 1xBet सट्टेबाज़ी केस में पूछताछ के लिए किया तलब

सोनू सूद और युवराज सिंह को ED का समन
Share this

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उन्हें अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े एक मामले में ED ने समन भेजा है। ED ने युवराज सिंह को 23 सितंबर और सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ के लिए तालाब किया है।

प्रमोशनल एक्टिविटी के जरिए नियमों का उल्लंघन?

जांच एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि क्या सोनू सूद और युवराज सिंह ने 1xBet या इसके किसी सरोगेट ब्रांड जैसे 1xBat का प्रमोशन किया, जो भारत में सट्टेबाज़ी को प्रतिबंधित कानूनों का उल्लंघन करता है। इस तरह के प्रचार में क्यूआर कोड के जरिए यूज़र्स को सीधे अवैध साइट्स पर भेजा जाता है।

इनके अलावा जांच के दायरे में कई नामचीन हस्तियां

यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को इस मामले में समन भेजा गया हो। इससे पहले उर्वशी रौतेला, हरभजन सिंह, और सुरेश रैना जैसे सितारे भी जांच एजेंसी के सवालों का सामना कर चुके हैं। ईडी इन प्रचार अभियानों में किए गए वित्तीय लेन-देन की भी बारीकी से पड़ताल कर रही है।

सोनू सूद वर्क फ्रंट:

हाल ही में 52 वर्षीय सोनू सूद एक्शन फिल्म ‘माधा गजा राजा’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ में भी अभिनय कर चुके हैं। फिल्मों के अलावा, वे अपने मानवीय कार्यों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं।

Share this