Home » स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास: वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं
स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास: वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं

by Desk 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर इतिहास रच दिया है। मंधाना वनडे फॉर्मेट में एक ही कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। यह उपलब्धि उन्होंने महिला विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए हासिल की। इस मैच में मंधाना ने शानदार 80 रनों की पारी खेली।

मंधाना का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साल

साल 2025 में स्मृति मंधाना ने 18 वनडे मैचों में चार शतक लगाए, जिनमें आयरलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार पारियां शामिल हैं। विश्व कप में इससे पहले के तीन मैचों में उन्होंने क्रमशः 8, 23 और 23 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन फॉर्म में वापसी की। इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बेलिंडा क्लार्क का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्लार्क ने 1997 में 16 मैचों में 970 रन बनाए थे।

अन्य प्रमुख बल्लेबाजों में —

लौरा वोल्वार्ड्ट (इंग्लैंड) – 2022 में 882 रन

डेबोरा हॉकले (न्यूजीलैंड) – 1997 में 880 रन

एमी सैटरथवेट (न्यूजीलैंड) – 2016 में 852 रन

मंधाना के प्रदर्शन से बढ़ी भारतीय टीम की उम्मीदें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने अब तक विश्व कप में चार में से दो मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

भारत के प्रदर्शन पर एक नज़र —

बनाम श्रीलंका – जीत (59 रन, डकवर्थ-लुईस नियम)

बनाम पाकिस्तान – जीत (88 रन से)

बनाम दक्षिण अफ्रीका – हार (3 विकेट से)

बनाम ऑस्ट्रेलिया – मुकाबला जारी

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से और पाकिस्तान को 107 रन से हराया है। उनका श्रीलंका के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा।

You may also like