Home » छत्तीसगढ़ के रोमशंकर यादव को KBC मंच पर मिला “फोर्स फॉर गुड हीरोज़” अवॉर्ड
KBC

छत्तीसगढ़ के रोमशंकर यादव को KBC मंच पर मिला “फोर्स फॉर गुड हीरोज़” अवॉर्ड

by Desk 1

लोकप्रिय टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” (KBC) के मंच पर इस बार छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय और राज्य अलंकरण से सम्मानित पत्रकार रोमशंकर यादव को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने “फोर्स फॉर गुड हीरोज़” अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें 27 वर्षों से लगातार पर्यावरण संरक्षण और जनजागरण कार्य के लिए दिया गया है।

देशभर के 10 “फोर्स फॉर गुड हीरोज़” में शामिल छत्तीसगढ़ का नाम

केबीसी के मौजूदा सीजन में पूरे भारत से 10 ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तियों को चुना गया है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम है ।रोमशंकर यादव का कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने आदित्य बिड़ला ग्रुप की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया और कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए सच्ची प्रेरणा हैं।

अमिताभ बच्चन हुए प्रभावित, बोले — “मैं भी हर साल पौधे लगाऊंगा”

यादव की पर्यावरणीय मुहिम को सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो उठे। उन्होंने कहा — “अब मैं भी हर साल अपने जन्मदिन और अन्य शुभ अवसरों पर पौधरोपण करूंगा और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा।” उन्होंने यादव की उस अनूठी परंपरा की प्रशंसा की, जिसमें वे जन्मदिन, शादी या गृह प्रवेश जैसे अवसरों पर लोगों को पौधे भेंट करते हैं।

पत्रकार से बने पर्यावरण प्रहरी

रोमशंकर यादव ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पेड़-पौधों से लगाव था। पर्यावरण विषयों पर रिपोर्टिंग करते-करते उन्होंने इसे अपना जीवन मिशन बना लिया।
स्व. गैंदलाल देशमुख से प्रेरणा लेकर उन्होंने “हितवा संगवारी संगठन” की स्थापना की और अपने साथियों ज्ञानप्रकाश साहू, प्रेमनारायण वर्मा, सरोज साहू, राजेश चंद्राकर, विश्वकुमार साहू के साथ हरियाली की दिशा में अभियान शुरू किया।

लाखों पेड़ बचाए, हजारों पौधे लगाए

अब तक यादव और उनकी टीम ने करीब 6.5 लाख पेड़ों को कटने से बचाया और 2 लाख से अधिक नए पौधे रोपे हैं। उन्होंने खारून नदी के किनारे 250 किमी की पदयात्रा भी की, ताकि लोगों में पर्यावरण के प्रति चेतना फैलाई जा सके।

You may also like