रायपुर : रायपुर दक्षिण में कौन राज करेगा इसका फैसला कुछ ही देर में हो जायेगा, उपनिर्वाचन के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है, सेजबहार स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना का कार्य तय किया गया है।
पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम मशीनों के मतों की होगी गणना :
निर्वाचन के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मतगणना 8 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ होने के पश्चात् ईव्हीएम मशीनों के मतों की गणना प्रारम्भ होगी।
14 टेबल लगाए गए:
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया कि मतगणना हॉल में ईव्हीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाईज़र, काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे।