ED Raid in Jharkhand: झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 को छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी कुछ व्यवसायियों, एक मंत्री के क्लर्क स्टाफ और कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर की गई।
एक्सटॉर्शन रैकेट मामले में कार्रवाई :
सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की यह छापेमारी झारखंड में जल जीवन मिशन से जुड़े एक एक्सटॉर्शन रैकेट मामले से संबंधित है। इस मामले में ED मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, ED की एक टीम ने रांची में लगभग 20 ठिकानों पर भी छापे मारे।
इन अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई :
सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और IAS अधिकारी मनीष रंजन से जुड़े रांची और चाईबासा में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की, जो दोपहर तक जारी रही। ED के अधिकारी उन अवैध धन के स्रोतों और दस्तावेजों की तलाश में थे, जो मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, उनके निजी सचिव हरेंद्र सिंह, मनीष रंजन और विभाग के कई इंजीनियरों से जुड़े हैं।
इन स्थानों पर छापेमारी :
ठेकेदार से नेता बने मिथिलेश ठाकुर का मौजूदा सरकार में काफी प्रभाव है। ग्रामीण विकास घोटाले में ED की जांच के दायरे में आए मनीष रंजन काफी समय तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव रहे हैं। ED की टीम जिन स्थानों पर छापेमारी कर रही है, उनमें विजय अग्रवाल का इंद्रपुरी रोड पर स्थित आवास, रातू रोड का आवास, साथ ही हरमू और मोरहाबादी क्षेत्र शामिल हैं।