Monday, July 21, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeकैरियरव्यापम की नई गाइडलाइन: परीक्षा में अब परीक्षा में अब फुल स्लीव...

व्यापम की नई गाइडलाइन: परीक्षा में अब परीक्षा में अब फुल स्लीव कपड़े, जूते , घड़ी ज्वेलरी बैन

रायपुर: 20 जुलाई को आयोजित होने जा रही PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पिछले कुछ समय में हाईटेक नकल के मामलों को देखते हुए इस बार परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए कई नए नियम लागू किए गए हैं।

मुख्य बदलाव और दिशा-निर्देश:

ज्वेलरी और फुल स्लीव कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।

परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे और मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे।

नकल की श्रेणियों और उन पर की जाने वाली कड़ी कार्रवाई को लेकर भी व्यापम ने विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है।

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश:

परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचें, ताकि फ्रिस्किंग और सत्यापन में आसानी हो।

सुबह 9:45 AM के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

केवल हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनें।

फुटवियर के रूप में सिर्फ चप्पल पहनने की अनुमति है।

मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित है।

परीक्षा के दौरान और समाप्ति से आधा घंटा पहले तक बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।

परीक्षा कक्ष में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी, रुमाल आदि लाना वर्जित है।

16

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!