Pushpa 2 Trailer: तमिल सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मन्दाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर कल बिहार के पटना में लॉन्च हुआ। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। अल्लू अर्जुन के दमदार अंदाज और फिल्म के भरपूर एक्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।
2 मिनट 48 सेकेंड का यह ट्रेलर हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगला, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं में जारी किया गया है। ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और दमदार डायलॉग्स का बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा है। अल्लू अर्जुन का ‘पुष्पा’ अवतार एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।
Pushpa 2 Trailer: ट्रेलर देखने के बाद फैंस और भी ज्यादा Excited हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “2000 करोड़ कन्फर्म!” दूसरे ने लिखा, “ट्रेलर देखने के बाद मुंह से एक ही चीज निकल रही है, झुकेगा नहीं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “फायर नहीं, वाइल्ड फायर है रे तू। मजा आ गया।”
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मन्दाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत टी सीरीज ने दिया है।