Sunday, December 22, 2024
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeफिल्मी जगतपुष्पा 2: पर्दे के पीछे का सच, फिल्म की हिंदी आवाज बने...

पुष्पा 2: पर्दे के पीछे का सच, फिल्म की हिंदी आवाज बने श्रेयस तलपड़े

पुष्पा 2:   साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक, पुष्पा 2: द रूल, ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया और महज तीन दिनों में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

फिल्म के हिन्दी वर्जन के लिए श्रेयस तलपड़े ने अल्लू के किरदार पुष्पा राज के लिए आवाज दी है। और इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक मिडिया हाउस से चर्चा के दौरान किया है , श्रेयस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पुष्पा राज की दमदार और रफ आवाज निकालने के लिए डबिंग के दौरान अपने मुंह में रुई रखी। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि फिल्म में पुष्पा अक्सर शराब पीता या तंबाकू खाता दिखाया गया है। श्रेयस ने अल्लू अर्जुन के स्वाग से match खाने के लिए कड़ी मेहनत की , उन्होंने लगभग 2 घंटे की 14 सैसेन अटेंड की जिससे उनकी आवाज किरदार में फिट बैठ जाए

श्रेयस ने यह भी बताया कि उ’मैं अभी तक अल्लू अर्जुन से नहीं मिला हूं। हमने बात भी नहीं की है इसलिए मुझे फीडबैक के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है उनसे।’ बता दें कि पिछले पार्ट के दौरान अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डबिंग की तारीफ की थी। श्रेयस जानना चाहते हैं कि इस बार अल्लू को कैसा लगा। हालांकि वह इंतजार करेंगे अल्लू के अपडेट का।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Study In India - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!