रायपुर: President will visit CG: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मार्च को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आ रहीं हैं, करीब 1 घंटे 55 मिनट का प्रवास होगा. राष्ट्रपति मुर्मू का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है. सुबह 10.35 बजे राष्ट्रपति माना विमानतल पहुंचेगी, 10.45 बजे माना विमानतल से छग विधानसभा भवन के लिए रवाना होंगी.
विधानसभा में विधायकों को करेंगी संबोधित:
President will visit CG: महामहिम 11.05 बजे विधानसभा पहुंचेगी, विधानसभा में राष्ट्रपति का स्वागत होगा. इसके पश्चात राष्ट्रपति विधानसभा में ही 11.15 से 12.00 बजे तक वृक्षारोपण , विधायकों के साथ ग्रुप फोटो और विधायकों को संबोधित करेंगी. छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति के संबोधन का कार्यक्रम है. कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति विधानसभा से माना विमानतल रवाना होंगी. दोपहर साढ़े बारह बजे विमानतल से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगी.