Tuesday, July 22, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 जुलाई...

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 जुलाई तक कर सकते हैं नामांकन

रायपुर। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देशभर के नागरिकों, अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थाओं से अपील की है कि वे 5 से 18 वर्ष की आयु वाले उन बच्चों को नामांकित करें जिन्होंने बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला-संस्कृति, या विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में असाधारण योगदान या प्रदर्शन किया हो।

आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़ शासन ने भी राज्य के सभी जिलों से योग्य बच्चों की पहचान कर उन्हें समय रहते आवेदन कराने का आग्रह किया है। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in/ के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • किसी भी योग्य बच्चे द्वारा स्वयं,

  • अभिभावकों,

  • शिक्षकों, या

  • किसी संस्था द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

नामांकन के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण के समय निम्न जानकारियाँ देनी होंगी:

  • नाम,

  • जन्म तिथि,

  • मोबाइल नंबर,

  • ईमेल पता,

  • आधार संख्या आदि।

इसके बाद आवेदनकर्ता को PMRBP की श्रेणी का चयन कर 500 शब्दों में अपनी उपलब्धियों का सारांश,
अधिकतम 10 दस्तावेज (PDF फॉर्मेट में),
तथा एक हालिया फोटो (JPG/PNG फॉर्मेट) अपलोड करना अनिवार्य होगा।

आवेदन को ड्राफ्ट के रूप में सेव कर अंतिम तिथि से पहले संपादित कर जमा किया जा सकता है।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!