रायपुर: राजधानी रायपुर AIIMS में कथित रूप से मरीज के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. जहां मरीज की शिकायत है कि सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चली ऑपरेशन के बाद अचानक सिरदर्द हुआ, जिसकी शिकायत करने पर थप्पड़ मारे गए और मरीज की पत्नी को भी बीच बचाव करने पर धक्का देने का डॉक्टर और स्टाफ़ पर आरोप है.
दरअसल बिलासपुर निवासी कुशल खुशरैल के दाहिने हाथ में दिक्कत के चलते रायपुर AIIMS में ऑपरेशन होना था. जहां पति के ऑपरेशन के बाद सिर में दर्द होने की शिकायत डॉक्टर से करने पर मरीज की पत्नी ने डॉक्टर पर मरीज को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है साथ ही पत्नी को बीच बचाव करने पर धक्का देने का भी आरोप है.
मरीज की पत्नी ने मारपीट को लेकर आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वीडियो सामने आने के बाद AIIMS प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.