रायपुर। कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ने अपने सभी फ्रेंचाइजी सेंटर्स के संचालकों को उनके उत्कृष्ट कार्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘प्रेरणा पर्व’ का आयोजन किया। यह भव्य समारोह रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से फ्रेंचाइजी प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्थान की निदेशक ने की फ्रेंचाइजी सेंटर्स के प्रयासों की सराहना:
समारोह की अध्यक्षता संस्थान की निदेशक कविता कुम्भज ने की। उन्होंने अपने संबोधन में फ्रेंचाइजी सेंटर्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “पारस इंस्टीट्यूट की सफलता का श्रेय हमारी टीम और फ्रेंचाइजी सेंटर्स के समर्पण को जाता है। इन सेंटर्स ने न केवल बच्चों की शिक्षा बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई है। आप सभी का प्रयास ही हमारी प्रेरणा है।” उन्होंने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे इसी उत्साह और लगन के साथ आगे भी कार्य करते रहें।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले फ्रेंचाइजी सेंटर्स को दिया गया पारस रत्न प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह :
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले फ्रेंचाइजी सेंटर्स को ‘पारस रत्न’ प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले संचालकों में लक्ष्मण रात्रे, दीपक झरिया, मनोज, ब्रज भूषण यादव, प्रिया गुप्ता, कमल साहू, राधा यादव, खिलेश्वर प्रसाद, मिथलेश पाठक, त्रिदेव रत्नाकर, गुरुनानक नाथ जांगड़े, पिंटू साहू, वरुण नेताम, सेवक साहू, भूपेंद्र दस मानिकपुरी, ओमप्रकाश यादव, दीपक कुमार साहू, प्रतिमा तिवारी, धनेश बिसेन के नाम शामिल थे।
आगामी योजनाओं और विजन पर भी की गई चर्चा:
इस अवसर पर संस्थान के को-डायरेक्टर मूलचंद कश्यप और अमलेश्वर ब्रांच के डायरेक्टर राहुल कुम्भज विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की आगामी योजनाओं और विज़न पर भी चर्चा की गई। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूना और छात्रों को उनकी क्षमता के अनुसार सर्वोत्तम संसाधन उपलब्ध कराना है।
पारस इंस्टीट्यूट की टीम भावना और एकजुटता को दर्शाया
सभी फ्रेंचाइजी प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और पारस इंस्टीट्यूट से जुड़े अपने सफर को यादगार बताया। उन्होंने संस्थान के मार्गदर्शन और समर्थन की सराहना की, जिसने उनके व्यवसाय और समाज में योगदान को बेहतर बनाया। यह आयोजन प्रेरणा और उत्साह से भरपूर रहा, जिसने पारस इंस्टीट्यूट की टीम भावना और एकजुटता को दर्शाया। कार्यक्रम का समापन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना और संस्थान की नई उपलब्धियों की ओर प्रतिबद्धता के साथ हुआ।