Wednesday, July 23, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रायपुर से गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द, देखें...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रायपुर से गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अगस्त महीने में ट्रैक से संबंधित महत्वपूर्ण मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है। इसके तहत 24 अगस्त से 26 अगस्त तक बिलासपुर रेल मंडल में चौथी रेल लाइन को जोड़ने और नॉन-इंटरकनेक्टिविटी कार्य किए जाएंगे। इस कारण रायपुर होकर गुजरने वाली 22 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा।

रेल प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना सावधानीपूर्वक बनाएं, क्योंकि इस दौरान उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

206 किमी चौथी लाइन निर्माण और विद्युतीकरण का कार्य

बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है, जिसमें से 150 किलोमीटर से अधिक का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इसके अलावा, तीसरी और चौथी लाइन के विद्युतीकरण का कार्य भी इस अवधि में किया जाएगा। इस बार रेलवे ने निर्णय लिया है कि एक ही बार में सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएं, जिससे बार-बार ट्रेनों को रद्द न करना पड़े।

इस परियोजना के तहत किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ा जाएगा।

हावड़ा-मुंबई मार्ग के यात्री होंगे सबसे अधिक प्रभावित

अगस्त में होने वाले ट्रैक कार्यों का सबसे बड़ा असर हावड़ा-मुंबई रूट पर पड़ेगा। इस रूट पर चलने वाली हावड़ा-मुंबई मेल, पुणे-हटिया एक्सप्रेस, सांतरागाछी एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिससे अनुमानित 50,000 से अधिक यात्रियों को यात्रा में कठिनाई हो सकती है।

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट :

  • 23 से 26 अगस्त तक टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 24 से 27 अगस्त तक बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 23 अगस्त को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
  • 25 अगस्त को पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस
  • 22 अगस्त को हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
  • 24 अगस्त को मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 25 अगस्त को हटिया-पुणे एक्सप्रेस
  • 27 अगस्त को पुणे-हटिया एक्सप्रेस
  • 27 अगस्त को पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस
  • 30 अगस्त को जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस
  • 23 अगस्त को उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
  • 24 अगस्त को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
  • 27 अगस्त को गया-कुर्ला एक्सप्रेस
  • 29 अगस्त को कुर्ला-गया एक्सप्रेस
  • 27 अगस्त को पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस
  • 29 अगस्त को शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 22 अगस्त को वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस
  • 25 अगस्त को जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस
  • 21 अगस्त को हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस
  • 24 अगस्त को रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस
  • 23, 25 और 26 अगस्त को कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस
  • 25, 27 और 28 अगस्त को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस
Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!