Home » NIRF Rankings 2025: IIT मद्रास फिर बना देश का नंबर-1 संस्थान, IISc बेंगलुरु को बेस्ट यूनिवर्सिटी का खिताब
NIRF

NIRF Rankings 2025: IIT मद्रास फिर बना देश का नंबर-1 संस्थान, IISc बेंगलुरु को बेस्ट यूनिवर्सिटी का खिताब

by Desk 1

नई दिल्ली। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 की सूची सामने आ गई है। एक बार फिर, IIT मद्रास ने देशभर के हज़ारों संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए ओवरऑल कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है। यह लगातार सातवां साल है जब IIT मद्रास टॉप पर बना हुआ है, जबकि इंजीनियरिंग कैटेगरी में यह संस्थान दसवीं बार नंबर-1 बना है।

IISc बेंगलुरु बना भारत का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय

हालांकि ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास ने बाजी मारी, लेकिन यूनिवर्सिटी कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने अपना दबदबा कायम रखा। यह संस्थान इस श्रेणी में लगातार शीर्ष पर बना हुआ है।
इसके बाद दूसरे स्थान पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और तीसरे स्थान पर मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) को जगह मिली है।

NIRF 2025 ओवरऑल रैंकिंग – टॉप 10 संस्थान

IIT मद्रास

IISc बेंगलुरु

IIT बॉम्बे

IIT दिल्ली

IIT कानपुर

IIT खड़गपुर

IIT रुड़की

AIIMS दिल्ली

JNU (नई दिल्ली)

BHU (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी)

इंजीनियरिंग में फिर छाया IIT मद्रास

इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला, जहां IIT मद्रास ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान पाया। यह दर्शाता है कि भारत में टेक्निकल एजुकेशन के क्षेत्र में IITs का वर्चस्व अब भी कायम है।

नई गाइडलाइंस के साथ आई 2025 की रैंकिंग

इस बार NIRF 2025 की रैंकिंग कुछ नए मानकों के साथ जारी की गई है, जिनमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तत्वों को जोड़ा गया है।
इसके अलावा, भारतीय ज्ञान प्रणाली (Indian Knowledge Systems) और क्षेत्रीय भाषाओं को भी मूल्यांकन में महत्व दिया गया है। कुल मिलाकर 16 अलग-अलग कैटेगरी में देशभर के हज़ारों उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन किया गया।

NIRF रैंकिंग क्यों है अहम?

NIRF रैंकिंग आज भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता मापने का सबसे बड़ा और विश्वसनीय पैमाना बन चुकी है। इस रैंकिंग का आधार होता है:

टीचिंग-लर्निंग एक्सपीरियंस

रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस

ग्रेजुएशन आउटकम

इन्क्लूजन और विविधता

पब्लिक परसेप्शन

इन मानकों के आधार पर हर संस्थान को एक समग्र स्कोर दिया जाता है।

IIT मद्रास की कामयाबी का राज

IIT मद्रास की लगातार शीर्ष पर बनी रहने की सफलता इसके शिक्षा की गुणवत्ता, अत्याधुनिक रिसर्च, नवाचार, और स्टार्टअप सहयोग मॉडल को दर्शाती है। संस्थान की फोकस्ड लर्निंग स्ट्रैटेजी, इंडस्ट्री से मजबूत कनेक्शन और स्टूडेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे देश का अग्रणी शिक्षण संस्थान बना दिया है।

read more : सरकारी नौकरी का मौका: कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, 9 सितंबर से आवेदन शुरू

You may also like