Friday, June 20, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeदेशनौतपा 2025: 25 मई से शुरू होगा आग बरसाने वाला काल, जानें...

नौतपा 2025: 25 मई से शुरू होगा आग बरसाने वाला काल, जानें क्या करें और क्या न करें

नई दिल्ली: मई के अंत में गर्मी का पारा चढ़ने वाला है, क्योंकि साल 2025 का नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है। यह वह विशेष समय होता है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और अगले नौ दिनों तक धरती पर भीषण गर्मी का प्रभाव रहता है। ज्योतिष और धार्मिक मान्यता के अनुसार यह समय सूर्य उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना गया है।

क्या है नौतपा?

नौतपा यानी वो नौ दिन, जब सूर्य अपने उच्च ताप में होता है और पृथ्वी पर उसकी किरणें सीधी पड़ती हैं। इस साल सूर्य 25 मई को दोपहर 3:15 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और वहां 8 जून तक रहेंगे। हालांकि नौतपा विशेष रूप से 25 मई से 3 जून तक ही माना जाएगा।

नौतपा में क्या करें?

सूर्य को अर्घ्य दें: रोज़ सुबह स्नान कर के तांबे के लोटे से सूर्य को जल अर्पित करें।

धूप से बचें: खुद भी और बच्चों को भी तेज धूप में बाहर जाने से रोकें।

शीतल भोजन और पेय ग्रहण करें: जैसे दही, छाछ, नारियल पानी, फल आदि।

नौतपा में क्या न करें?

बिना कारण बाहर न निकलें, विशेषकर दोपहर में।

विवाह और मांगलिक कार्यों से बचें – यह समय शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता।

तेज गर्मी में यात्रा करने से बचें, स्वास्थ्य पर असर हो सकता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Bholuchand.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

 

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!