Sunday, September 7, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़महतारी वंदन योजना के लिए कल से फिर भर सकेंगे आवेदन, साय...

महतारी वंदन योजना के लिए कल से फिर भर सकेंगे आवेदन, साय सरकार का बड़ा फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की बहुचर्चित महतारी वंदन योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। लंबे समय से इस योजना में आवेदन की प्रतीक्षा कर रही बस्तर संभाग की छूटी हुई पात्र महिलाओं के लिए एक बार फिर आवेदन का मौका मिलने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी।

सिर्फ बस्तर जिले की महिलाओं के लिए खुला पोर्टल:

यह आवेदन प्रक्रिया फिलहाल केवल बस्तर जिले और नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की महिलाओं के लिए ही होगी। अन्य जिलों या संभागों की महिलाएं इस चरण में आवेदन नहीं कर सकेंगी। सरकार का कहना है कि यह मौका उन महिलाओं को दिया जा रहा है जो पिछली बार किसी कारणवश योजना से वंचित रह गई थीं।

आवेदन से लेकर पैसे मिलने तक का पूरा शेड्यूल:

15 अगस्त से 31 अगस्त 2025: आवेदन जमा करने की अवधि

1 सितंबर से 15 सितंबर 2025: सेक्टर से डिस्ट्रिक्ट स्तर तक वेरिफिकेशन

16 सितंबर से 25 सितंबर 2025: आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा

अक्टूबर 2025 से: पात्र महिलाओं के खातों में DBT के जरिए राशि ट्रांसफर शुरू हो सकती है

क्या है महतारी वंदन योजना?

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महिला सशक्तिकरण की फ्लैगशिप योजना है, जिसका उद्देश्य है:

महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना

परिवार व समाज में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करना

स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार

समाज में लैंगिक असमानता और भेदभाव को खत्म करना

इस योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की वित्तीय सहायता दी जाती है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़:

आधार कार्ड

UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो ID

सक्रिय मोबाइल नंबर

महिला के खुद के नाम से बना बैंक खाता, जो आधार से लिंक हो और DBT के लिए सक्रिय हो

संयुक्त बैंक खाता मान्य नहीं होगा। केवल महिला के व्यक्तिगत खाता से ही भुगतान किया जाएगा।

नज़र रखें आगामी चरणों पर

सरकार द्वारा फिलहाल बस्तर संभाग के लिए आवेदन खोले गए हैं, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में अन्य जिलों के लिए भी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। ऐसे में महिलाएं अपने दस्तावेज़ों की तैयारी अभी से रखें ताकि अगली बार आवेदन से न चूकें।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!