Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक बनाई है। महायुति ने सत्ता हासिल करने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 से बढ़कर 200 के पार कर लिया है। बीजेपी ने 125 सीटें जीतीं, जबकि शिंदे की शिवसेना और अजित पवार भी मजबूत बनकर उभरे।
वहीं झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में 24 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल कर ली है. वहीं 33 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनडीए (NDA) को 13 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. वहीं एनडीए को 10 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 1 सीटों पर आगे है. अब ऐसे में झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार बनती दिख रही है.