Home » ‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर का निधन: कैंसर से थे पीड़ित
‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर का निधन

‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर का निधन: कैंसर से थे पीड़ित

by Desk 1

मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। टीवी और फिल्म अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे पंकज धीर पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

महाभारत में कर्ण का किरदार बना यादगार

पंकज धीर को 1988 के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाने के लिए सर्वाधिक पहचान मिली। उनकी दमदार आवाज और निडर अभिनय ने उन्हें दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अमर बना दिया। इसके अलावा उन्होंने ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। उनके बेटे निकितिन धीर भी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में जाने-माने अभिनेता हैं।

मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

पंकज धीर का अंतिम संस्कार आज मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर होगा। उनके परिवार, करीबी दोस्त और सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं।

You may also like