Home » International Women’s Day: वैदेही मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी किया गया सम्मानित

International Women’s Day: वैदेही मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी किया गया सम्मानित

by Desk 1

International Women’s Day:  वैदेही मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में इस बार एक अनोखी पहल की गई, जिसमें महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों का भी सम्मान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं प्रमुख हस्तियां:

एडवोकेट जया गुप्ता,

ऊषा शर्मा,

एडवोकेट चरनजीत सिंग,

दिलराज सिन्हा,

तुषांत कुमार,

सावित्री जगत,

कविता कुम्भज।

इस समारोह में सम्मानित होने वाले प्रमुख व्यक्तित्व:

डॉ. आरती साठे,

अजीत कुजुर,

डॉ. दुर्गा गेंदले,

परी भोसले,

नीता थापा,

आकाश मनहरे,

मोहन शर्मा,

राजकुमार पटेल,

और अन्य सम्मानित व्यक्ति।

International Women’s Day: इस बार संस्था का 11वां वर्ष यादगार बना, जब महिलाओं ने अपने पुरुष साथियों को सम्मानित करते हुए भावविभोर कर दिया। समारोह में उपस्थित पुरुष सम्मानित हुए और उनके योगदान को सराहा गया।

समारोह में उपस्थित सदस्य:

विनीत अठवाल,

श्रीति हलधर,

श्रुति जैन,

सबुरी श्रीवास्तव,

आयोजक: पायल नागरानी,

एंकरिंग: लक्ष्य टारगेट।

International Women’s Day: समारोह के दौरान समाजिक संस्थाओं से आई महिलाओं ने फूलों की होली खेली और गीत संगीत के साथ इस आयोजन का आनंद लिया। इसके साथ ही सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम में शहर की प्रमुख संस्थाओं की महिलाएं भी शामिल हुईं और इसे सफल बनाया।

You may also like