रायपुर: International Women’s Day: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
International Women’s Day: मुख्यमंत्री साय ने बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त के तहत 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर और नवा बिहान योजना की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खातों में एक हजार रुपये की राशि अंतरित की गई।