Friday, July 25, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़भारत में पहली बार "इन्फ्रारेड न्यूरोसर्जरी" — डॉ. महावीर जौहरी हॉस्पिटल में...

भारत में पहली बार “इन्फ्रारेड न्यूरोसर्जरी” — डॉ. महावीर जौहरी हॉस्पिटल में हुआ ऐतिहासिक ऑपरेशन

रायपुर| चिकित्सा जगत में एक नया इतिहास रचते हुए डॉ. महावीर जौहरी हॉस्पिटल, भाटागांव, रायपुर में भारत की पहली इन्फ्रारेड न्यूरोसर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। यह अत्याधुनिक सर्जरी उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद निवासी 34 वर्षीय हरीश चंद्र पर की गई, जो वर्षों से गले (cervical) और कमर (lumbar) की गंभीर रीढ़ की समस्याओं से जूझ रहे थे।

इस विशेष ऑपरेशन में डॉक्टरों ने इन्फ्रारेड तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक ही समय में सर्वाइकल व लंबर स्पाइन की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह प्रक्रिया न केवल बेहद सटीक रही, बल्कि पारंपरिक सर्जरी की तुलना में ज्यादा सुरक्षित, कम रक्तस्राव वाली और शीघ्र रिकवरी वाली रही।

डॉ. महावीर जौहरी, जो कि अनुभवी न्यूरोसर्जन हैं, उन्होंने बताया, “यह भारत की पहली इन्फ्रारेड न्यूरोसर्जरी है, जिसे हमने अपनी टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक पूरा किया। मरीज अब स्वस्थ हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। इस तकनीक से भविष्य में न्यूरो पेशेंट्स को और अधिक लाभ मिलेगा।”

परिजनों ने भी इलाज से बेहद संतुष्टि जताई और हॉस्पिटल टीम को धन्यवाद कहा।

 

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!