Sunday, December 22, 2024
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeदुनियाखेलIND vs AUS Test : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से...

IND vs AUS Test : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की 

IND vs AUS Test : भारत ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सोमवार को मैच के चौथे दिन, ऑस्ट्रेलियाई टीम 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 238 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट एलेक्स कैरी का गिरा, जिन्हें 36 रन पर हर्षित राणा ने बोल्ड किया। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित की थी। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में केवल 104 रन पर ढेर हो गया था, जिससे भारत को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे सभी चार टेस्ट मैच :

इस टेस्ट से पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सभी चार टेस्ट मैच जीते थे, और इन सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। लेकिन इस बार भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया। पहले ये मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले जाते थे, लेकिन 2018 से ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट मैचों का आयोजन होने लगा।

भारत ने हासिल किया नंबर-1 स्थान:

यह भारत की SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, भारत ने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ 279 रन से टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने WTC प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए फिर से नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है, और उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवित हैं।

रिलेटेड आर्टिकल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Study In India - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!