Friday, April 25, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़Home Guard Recruitment: होमगार्ड परीक्षा: पंजीयन 16 अप्रैल से, 22 जून को...

Home Guard Recruitment: होमगार्ड परीक्षा: पंजीयन 16 अप्रैल से, 22 जून को परीक्षा

रायपुर। Home Guard Recruitment: होमगार्ड विभाग ने 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) और 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है। यह परीक्षा 22 जून 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर जिलों में आयोजित की जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया:

2024 में शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षा चार संभागीय केंद्रों — रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में आयोजित की गई थी। इसमें 20,137 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए चुना गया है। चयनित उम्मीदवारों की सूची विभागीय वेबसाइट https://firenoc.cg.gov.in/ पर उपलब्ध है।

आवेदन कैसे करें?

Home Guard Recruitment: व्यापम वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर जाकर सभी चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन करना होगा। उम्मीदवार को आवेदन आईडी और जन्म तिथि डालकर पंजीयन करना अनिवार्य है। पंजीयन के बाद, उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मिलेगा। अगर कोई उम्मीदवार पंजीयन नहीं करता है, तो वह परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा। यह पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

पंजीयन की शुरुआत: 16 अप्रैल 2025

पंजीयन और आवेदन की अंतिम तिथि: 30 मई 2025 (शाम 5 बजे तक)

लिखित परीक्षा की तारीख: 22 जून 2025, परीक्षा का समय पूर्वाहन 2 घंटे होगा।

परीक्षा केंद्र: रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!