Friday, April 25, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में गर्मी का तांडव: 23 से 25 अप्रैल तक हीटवेव अलर्ट,...

छत्तीसगढ़ में गर्मी का तांडव: 23 से 25 अप्रैल तक हीटवेव अलर्ट, पारा 44° के पार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान लगातार सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक लू (हीटवेव) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भी 23 से 25 अप्रैल तक हीटवेव की चेतावनी दी गई है।

रायपुर में झुलसाने वाली गर्मी:

राजधानी रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। मंगलवार को यह 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। रात का तापमान भी राहत नहीं दे रहा — 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 3 डिग्री ज्यादा है।

बिलासपुर और आसपास भी बेहाल:

बिलासपुर में पारा सोमवार को 43.4 डिग्री पार कर गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा है। रात का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हाल और भी खराब रहा, जहां दिन का तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री और रात का 3 डिग्री अधिक रहा।

सरगुजा संभाग में रेड अलर्ट:

उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अंबिकापुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम 23.6 डिग्री दर्ज हुआ। लू के खतरे को देखते हुए सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

दुर्ग में भी बढ़ी गर्मी, रातें भी उबाल रहीं:

दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री और न्यूनतम 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिन-रात चल रही गर्म हवाओं के कारण थकान, डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक की आशंका बढ़ गई है।

बस्तर में हल्की राहत, पर उमस बनी हुई है:

बस्तर संभाग के जिलों में सोमवार को हल्की बारिश और तेज हवाओं से थोड़ी राहत मिली। जगदलपुर में अधिकतम तापमान 37.8 और न्यूनतम 23.1 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि बारिश के बाद भी उमस और गर्म हवाओं ने रात को चैन नहीं लेने दिया।

स्वास्थ्य को लेकर चेतावनी:

मौसम विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। धूप में अधिक देर तक न रहें, खूब पानी पिएं और बाहर निकलते समय सिर और शरीर को ढक कर रखें ताकि हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन जैसी परेशानियों से बचा जा सके।

अगले 4-5 दिनों तक राहत नहीं:

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4-5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में लू का असर बना रहेगा और तापमान कुछ जगहों पर 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। बस्तर में कभी-कभार हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन वह भी केवल अस्थायी राहत ही दे पाएगी।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!