Tuesday, September 9, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़बुजुर्ग पेंशनरों के लिए खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में 80 साल से ऊपर के...

बुजुर्ग पेंशनरों के लिए खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में 80 साल से ऊपर के पेंशनरों को मिलेगा अतिरिक्त पेंशन लाभ

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुजुर्ग पेंशनरों को राहत देते हुए एक सराहनीय निर्णय लिया है। अब प्रदेश में जो भी पेंशनर या पारिवारिक पेंशनर 80 वर्ष या उससे अधिक की उम्र पूरी करेगा, उसे सरकार की ओर से अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी।

यह अतिरिक्त पेंशन मूल पेंशन का 20 प्रतिशत होगी और यह उसी महीने की पहली तारीख से लागू मानी जाएगी, जिसमें पेंशनर की उम्र 80 साल पूरी होती है।

कैसे तय होगी पात्रता?

इस योजना के तहत: मान लीजिए किसी पेंशनर का जन्म 15 जनवरी 1943 को हुआ है, तो उन्हें 1 जनवरी 2023 से अतिरिक्त पेंशन का लाभ मिलेगा।

इसी तरह, यदि किसी की जन्मतिथि 1 जनवरी 1943 है, तो उन्हें भी उसी तारीख से यह लाभ मिलेगा।

यह नियम सभी पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों पर समान रूप से लागू होगा, जिन्होंने निर्धारित उम्र पूरी कर ली है।

बैंकों और पेंशन वितरण अधिकारियों को निर्देश

सरकार ने सभी बैंकों और पेंशन वितरण से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश का पालन करें और जिन पेंशनरों की उम्र 80 साल हो चुकी है, उन्हें समय पर अतिरिक्त राशि का भुगतान करें।

1281280 whatsapp image 2025 08 16 at 22948 pm

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!