रायपुर। विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 07 जुलाई 2025 को शासकीय आईटीआई सड्डू, रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
विशेष रोजगार अधिकारी डॉ. शारदा वर्मा ने बताया कि यह कैंप प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा, और इसका आयोजन यंग इंडिया संस्था के सहयोग से किया जा रहा है।
20 से अधिक कंपनियां करेंगी भर्ती
इस प्लेसमेंट कैंप में राइस मिल, पेट्रोल पंप, स्पंज आयरन उद्योग, वेयरहाउस सहित 20 से अधिक निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां अस्थिबाधित (orthopedically disabled) दिव्यांगजनों की विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी।
भर्ती किए गए उम्मीदवारों को ₹10,000 से ₹20,000 तक का मासिक वेतन मिलेगा। कार्यक्षेत्र मुख्यतः उरला, सिलतरा और रायपुर शहर होगा।
दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा
इस कैंप में प्रतिभागी दिव्यांगजनों को रोजगार परामर्श, पंजीयन और मार्गदर्शन जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे वे अपने करियर संबंधी निर्णय बेहतर तरीके से ले सकें।
योग्यता और जरूरी दस्तावेज
इस अवसर का लाभ रायपुर सहित आसपास के जिलों के 18 से 40 वर्ष तक के योग्य दिव्यांगजन उठा सकते हैं। उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ कैंप में उपस्थित होना अनिवार्य है:
-
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
-
दिव्यांगता प्रमाण पत्र
-
आधार कार्ड
-
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
-
दो पासपोर्ट साइज फोटो
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
कैंप से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिव्यांगजन कार्यालय, रायपुर के दूरभाष नंबर +91-0771-4044081 पर कार्य दिवसों में संपर्क कर सकते हैं।