Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार लेंगे CM पद की शपथ

Share this

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज, गुरुवार (5 दिसंबर) का दिन ऐतिहासिक है। मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ ही, एनसीपी नेता अजित पवार छठी बार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे। खास बात यह है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शिंदे, फडणवीस के बाद महाराष्ट्र में दूसरे नेता बनेंगे जिन्होंने मुख्यमंत्री से डिप्टी सीएम तक का सफर तय किया है।

230 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला:

आपको बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के 23 नवंबर को आए नतीजों में महायुति गठबंधन (भा.ज.पा.-शिवसेना शिंदे-एनसीपी पवार) को 230 सीटों का शानदार बहुमत हासिल हुआ। भाजपा ने 132, शिवसेना शिंदे गुट ने 57 और एनसीपी पवार गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की। इसके बाद, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने बुधवार (4 दिसंबर) को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Share this