Maharashtra New CM: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उनके नाम पर महायुति की बुधवार को हुई बैठक में मुहर लगी। फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। बैठक में यह भी तय हुआ कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
Maharashtra New CM: इस निर्णय के बाद, देवेंद्र फडणवीस समर्थक विधायक महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति के नेता दोपहर 3:30 बजे राजभवन जाएंगे। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आज़ाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।