Friday, April 25, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़Development Officer Recruitment: विकास अधिकारी के इतने पदों पर भर्ती: इन विद्यार्थियों...

Development Officer Recruitment: विकास अधिकारी के इतने पदों पर भर्ती: इन विद्यार्थियों मिलेंगे को 15% अतिरिक्त अंक, 15 जून को आयोजित होगी परीक्षा

रायपुर : Development Officer Recruitment: व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सहायक विकास अधिकारी के 200 पदों के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स इसके लिए 2 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए स्नातक की उपाधि होना अनिवार्य है, लेकिन ग्रामीण विकास विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि रखने वाले विद्यार्थियों को 15% का अतिरिक्त अंक मिलेगा। व्यापम द्वारा जारी की गई अधिसूचना में इसका जिक्र किया गया है। इसके मुताबिक, अभ्यर्थियों के 85% अंकों की गणना उनके द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर होगी, जबकि शेष 15% अंकों की गणना ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर की उपाधि के आधार पर होगी।

Development Officer Recruitment: अर्थात ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है, उन्हें 15% अंक अतिरिक्त मिलेंगे। विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों पर यह भर्ती की जा रही है। परीक्षा 15 जून को होगी, जबकि प्रवेश पत्र 6 जून को जारी होंगे। इसके पूर्व 2 मई तक आवेदन करने के पश्चात 3 से 5 मई तक का समय त्रुटि सुधार के लिए दिया जाएगा। सभी 33 जिला मुख्यालयों में यह परीक्षा होगी।

पूछा जाएगा पंचायत राज

Development Officer Recruitment: भर्ती परीक्षा में सामान्य अध्ययन के साथ ही छग के सामान्य ज्ञान आधारित सवाल भी पूछे जाएंगे। ग्रामीण विकास की योजना एवं पंचायती राज संबंधित सवाल भी परीक्षा का हिस्सा होंगे। इसके अंतर्गत आजीविका संबंधित योजना, पंचायत राज और ग्रामीण विकास फ्लैगशिप योजना के टॉपिक शामिल रहेंगे। सामान्य हिंदी के सवाल भी पूछे जाएंगे। व्यापम द्वारा इसके लिए पृथक सिलेबस जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं।

प्रवेश परीक्षाओं के बाद भर्ती परीक्षाएं

Development Officer Recruitment: व्यापम द्वारा प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं। व्यापम द्वारा एक मई से पीपीटी और प्री एमसीए प्रवेश परीक्षाओं के साथ इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद ही व्यापम भर्ती परीक्षाएं भी आयोजित करेगा। 5 जून को अंतिम भर्ती परीक्षा होगी। इसके पश्चात सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के साथ विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए परीक्षाएं ली जाएंगी। प्रवेश परीक्षाओं के बाद होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं।

WhatsApp Image 2025 04 08 at 4.11.29 PM

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!