Home » DA Hike: छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनरों को दिया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा
DA Hike

DA Hike: छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनरों को दिया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा

by Desk 1

DA Hike:  छत्तीसगढ़ के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों के लिए दिवाली से पहले महंगाई राहत (Dearness Relief / DR) बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार के फैसले के अनुसार, सातवें वेतनमान वाले पेंशनरों का DR 53% से बढ़कर 55% और छठवें वेतनमान वालों का DR 246% से बढ़कर 252% कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी और अक्टूबर महीने में इसका भुगतान पेंशनरों के खातों में किया जाएगा।

पेंशनरों के खाते में राहत

वृद्ध पेंशनरों को भी अतिरिक्त पेंशन पर महंगाई राहत दी जाएगी। वित्त विभाग ने आदेश जारी कर इस कदम को लागू कर दिया है। इस निर्णय से पेंशन धारकों को दिवाली से पहले आर्थिक सुकून और उत्सव में राहत का अनुभव होगा।

कर्मचारियों को भी समय से पहले वेतन

सरकारी कर्मचारियों के लिए भी इस त्योहारी मौके पर खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि 17 और 18 अक्टूबर को कर्मचारियों की अक्टूबर महीने की सैलरी समय से पहले उनके खातों में जमा की जाएगी। सभी कोषालय और उपकोषालय 18 अक्टूबर को भी खुलेंगे ताकि किसी को वेतन प्राप्त करने में कठिनाई न हो।

महंगाई भत्ते और सरकार की योजना

इस साल पेंशनरों और कर्मचारियों के लिए DR में 2% की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर से अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के DA में 3% की बढ़ोतरी की है, जिससे DA 55% से बढ़कर 58% हुआ है। यह कदम कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई के प्रभाव से राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

डीए क्या है?

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई के असर से बचाने के लिए दिया जाता है। इसकी गणना Consumer Price Index (CPI-IW) के आधार पर होती है और इसे वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर संशोधित किया जाता है।

You may also like