रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। एक 41 वर्षीय अनाज व्यापारी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मरीज की हालत सामान्य है और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है।
राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोविड से निपटने की पूरी तैयारी है। मेकाहारा अस्पताल में विशेष OPD शुरू की गई है और सभी जरूरी सुविधाओं की समीक्षा हो चुकी है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी सक्रिय कर दी गई है।