Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को महतारी बंधन योजना की दसवीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत 652 करोड रुपए की राशि महिलाओं की खाते में अंतरिक्ष की गई.
प्रति माह ₹1000 दी जाती है:
Mahtari Vandan Yojana: आपको बता दें कि 70 लाख माताओं -बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ ले रहे हैं. इस योजना के तहत प्रति माह ₹1000 की राशि माह के दूसरे तीसरे तारीख को महिलाओं के खाते में अंतरित कर दी जाती है. जिसकी आज दसवीं किस्त उनके खाते में आज अंतरित की गई है.
महतारी वंदन योजना को सीएम ने महिलाओं के स्वाभिमान से जोड़ा:
Mahtari Vandan Yojana: इस दौरान सीएम साय ने कहा कि माता बहनों का आशीर्वाद ही मुझे काम करने की शक्ति देता है मुख्यमंत्री के आग्रह पर सरस्वती यादव ने बटन दबाकर राशि का हस्तांतरण किया. सीएम ने आगे कहा कि महिलाओं की आंखों में स्वाभिमान की चमक और उनका आशीर्वाद उनके सबसे बड़ी प्रेरणा है.