नई रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सेक्टर‑05, नया रायपुर स्थित Aspire Pharmaceuticals की नव निर्मित उत्पादन इकाई का उदघाटन किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने प्रबंधन को शुभकामनाएं दी और पूर्ण उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन भी किया।
कोविड संकट के बाद औद्योगिक विकास में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान दवाइयों की कमी को देखते हुए इस इकाई का सपना देखा गया था, और आज वह सच हो गया है। उन्होंने बताया कि भारत ने उस कठिन समय में सफलतापूर्वक स्वदेशी वैक्सीन विकसित कर पूरी दुनिया में आत्मनिर्भरता का उदाहरण स्थापित किया। इस उत्पादन यूनिट का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण स्तंभ साबित होगा।
निवेश और रोजगार सृजन पर जोर
वर्तमान औद्योगिक नीति के तहत राज्य में एमपी प्रोत्साहन योजनाओं के कारण निवेशकों का ध्यान प्रदेश की ओर बढ़ा है। पिछले 7‑8 महीनों में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना प्रस्ताव जमा हुए, जिनमें से अधिकांश पर काम शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सरकार औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से रोजगार सृजन को अग्रिम प्राथमिकता दे रही है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति और उपलब्धियाँ
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य गठन के समय राज्य में केवल एक मेडिकल कॉलेज था; आज 15 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो चुकी है। आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के द्वारा लोगों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है। पिछले डेढ़ वर्ष में कम से कम छह विशेषज्ञ अस्पतालों का उद्घाटन हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “रोग मुक्त भारत” दृष्टि के अनुरूप वेलनेस सेंटर भी नागरिकों को आरोग्य प्रदान करने में सहायक साबित हो रहे हैं।
दृष्टि दस्तावेज और लक्ष्य: विकसित छत्तीसगढ़ 2047
सरकार “विकसित छत्तीसगढ़ 2047” विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर चुकी है। इस दृष्टिकोण के मुताबिक प्रदेश की वर्तमान GDP 5 लाख करोड़ रुपये है, जिसे 2030 तक 10 लाख करोड़ और 2047 तक 75 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स में उन्नत तकनीक और रोजगार के अवसर
उद्घाटन स्थल का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यह यूनिट पूरी तरह ऑटोमेटेड है, जिसमें टैबलेट, सिरप, क्रीम, ऑइंटमेंट आदि दवाइयां तैयार की जाएंगी। इसका विस्तार स्थानीय युवाओं के लिए बेहतर रोजगार अवसर प्रदान करेगा।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने जताई प्रशंसा
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में यह महत्वपूर्ण शुरुआत है। कोविड काल में भारत की फार्मा इंडस्ट्री ने दुनिया का विश्वास जीता है। नया रायपुर औद्योगिक निवेश और लॉजिस्टिक्स दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। रमन सिंह ने Aspire Pharmaceuticals टीम को भविष्य की सफलता के लिए शुभकामना दी।
अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक गुरु खुशवंत, मोतीलाल साहू, ललित चंद्राकर, संपत अग्रवाल, अनुज शर्मा, CGMSC अध्यक्ष दीपक म्हस्के, CSIDC अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, Aspire Pharmaceuticals के कोमलचंद चोपड़ा, अनिल देशलहरा और उज्जवल दीपक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।