रायपुर – छत्तीसगढ़ के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे रजत जयंती राज्योत्सव को विशेष बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को नई दिल्ली में देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति को 5 नवंबर को नया रायपुर में होने वाले राज्योत्सव समापन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
उपराष्ट्रपति ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए राज्योत्सव में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपराष्ट्रपति की गरिमामय उपस्थिति छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और गर्व का विषय होगी। इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे राज्योत्सव का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ सरकार ने रजत जयंती वर्ष के राज्योत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को भी इस भव्य आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। यह राज्योत्सव इस बार पाँच दिनों तक चलेगा और प्रदेश की सांस्कृतिक और विकासात्मक उपलब्धियों का प्रतिनिधित्व करेगा।
राज्य अलंकरण समारोह और विधानसभा भवन का लोकार्पण
राज्योत्सव के दौरान आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का भी इस दिन लोकार्पण होना है। प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश को अन्य विकास परियोजनाओं की सौगातें देने की संभावना भी जताई जा रही है।

