भारत को मिला नया उपराष्ट्रपति: सी.पी. राधाकृष्णन ने ली 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ

भारत को मिला नया उपराष्ट्रपति
Share this
नई दिल्ली: भारत के नए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन (C.P. Radhakrishnan) ने राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 15वें उपराष्ट्रपति (Vice President of India) पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी समारोह में उपस्थित थे। उन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। यह उनका इस्तीफे के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था।
चुनाव में 152 मतों से जीते राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन को 452 प्रथम वरीयता मत मिले। विपक्ष के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुधर्शन रेड्डी को 300 मत मिले। राधाकृष्णन को 152 वोटों से जीत मिली।
चुनाव अधिकारी पीसी मोदी ने जानकारी दी कि कुल 767 सांसदों में से 98.2% (767 में से 752 वैध वोट) ने मतदान किया, जिसमें 15 मत अमान्य घोषित किए गए और 14 सांसदों ने मतदान नहीं किया।
विपक्षी उम्मीदवार ने स्वीकार की हार
बी. सुधर्शन रेड्डी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए परिणाम को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि “परिणाम चाहे जो हो, हमारे सिद्धांतों की लड़ाई जारी रहेगी।”