Home » BEL Recruitment 2025: नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, 4 नवंबर तक करें आवेदन
BEL Recruitment 2025

BEL Recruitment 2025: नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, 4 नवंबर तक करें आवेदन

by Desk 1

नई दिल्ली: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वर्ष 2025 के लिए नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती की घोषणा की है। BEL द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 162 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

पदों का विवरण:

इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनिंग (EAT): 80 पद

टेक्नीशियन ‘C’: 82 पद

कुल पद: 162

शैक्षणिक योग्यता:

EAT: उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

टेक्नीशियन ‘C’: आवेदक ने SSLC के बाद संबंधित ट्रेड में ITI पूरा किया हो और उसके बाद 1 वर्ष की अप्रेंटिसशिप या 3 वर्षीय NAC (नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट) कोर्स किया हो।

न्यूनतम अंक:

सामान्य/OBC/EWS वर्ग: कम से कम 60% अंक

SC/ST/PwBD वर्ग: कम से कम 50% अंक

आयु सीमा (As on 01.10.2025):

सामान्य वर्ग: अधिकतम आयु 28 वर्ष

OBC (NCL): आयु में 3 वर्ष की छूट

SC/ST: 5 वर्ष की छूट

PwBD उम्मीदवारों को: 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का कुल मूल्यांकन 150 अंकों का होगा, जो दो भागों में विभाजित है:

सामान्य योग्यता (General Aptitude): 50 अंक

तकनीकी योग्यता (Technical Aptitude): 100 अंक

परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होगी।

इसमें तकनीकी ज्ञान, गणितीय क्षमता, तर्कशक्ति और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।

उत्तीर्णांक (Qualifying Marks):

सामान्य/OBC/EWS वर्ग: प्रत्येक भाग में न्यूनतम 35% अंक

SC/ST/PwBD वर्ग: प्रत्येक भाग में न्यूनतम 30% अंक

आवेदन शुल्क:

सामान्य/OBC/EWS: ₹500 + 18% GST = ₹590

SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen: कोई शुल्क नहीं

आवेदन की अंतिम तिथि: 4 नवंबर 2025

आवेदन कैसे करें?

BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।

“Recruitment of Non-Executive Posts 2025” लिंक पर क्लिक करें।

सभी आवश्यक जानकारियां भरें और प्रमाणपत्र अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

आवेदन जमा करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

You may also like