रायपुर | ब्यूटीफुल क्वीन क्लब द्वारा 9 जुलाई 2025 को होटल ट्रीटॉन, तेलीबांधा में “सावन सुंदरी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और मेहमानों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मिस और मैसेज (विवाहित महिलाएं) — दो कैटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
मैसेज कैटेगरी में विजेताओं की सूची:
-
विनर: श्रीमती बरखा – सावन सुंदरी
-
सेकंड रनर-अप: श्रीमती शीतल मार्को – सावन सुंदरी
-
श्रीमती अर्चना शर्मा को “सुंदर-सुंदरी” का क्राउन प्रदान किया गया
-
श्रीमती शकीला को “सावन सुंदरी क्वीन” के खिताब से नवाजा गया
मिस कैटेगरी में:
-
मिस शिवानी को “मिस सावन सुंदरी” का खिताब मिला
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय सौरभ निर्वाणी जी और आदरणीय मनोज खरे जी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि कविता कुंभज जी थीं। विजेताओं को क्राउन और गिफ्ट्स प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम की आयोजक मिसेस कविता सिंह रहीं। न्यू जेनरेशन इस कार्यक्रम का गिफ्ट पार्टनर था।