Wednesday, July 23, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़एशिया कप सॉफ्टबॉल 2025: छत्तीसगढ़ की बेटियां भारतीय टीम में चयनित, चीन...

एशिया कप सॉफ्टबॉल 2025: छत्तीसगढ़ की बेटियां भारतीय टीम में चयनित, चीन में दिखाएंगी दमखम

चीन के शियान शहर में 15 से 20 जुलाई 2025 तक आयोजित होने जा रही एशिया कप महिला सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा हो चुकी है। इस बार छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि राज्य की दो बेटियां – चंद्रकला तेलम और शालू डहरिया भारतीय टीम का हिस्सा होंगी।

छत्तीसगढ़ की बेटियों का चयन:

चंद्रकला तेलम – बीजापुर जिले के आवापली गांव की निवासी

शालू डहरिया – जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ की निवासी

ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए चीन में तिरंगा लहराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कोचिंग और चयन प्रक्रिया:

भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच सोपान कर्णेवार (श्रम निरीक्षक, बीजापुर) हैं, जिनके मार्गदर्शन में कई खिलाड़ियों ने पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की है।
चंद्रकला और शालू ने अनंतपुर (आंध्र प्रदेश), नागपुर, श्रीनगर और इंदौर में आयोजित चयन ट्रायल और विशेष कोचिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई।

आगे का सफर:

भारतीय टीम को नई दिल्ली में अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके बाद पूरी टीम शियान (चीन) के लिए रवाना होगी।

एशिया कप की विजेता और उपविजेता टीमों को आगामी वर्ल्ड कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा।

जिलों से शुभकामनाएं:

बीजापुर और जांजगीर-चांपा के कलेक्टरों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!