Sunday, December 22, 2024
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeदुनियाखेलअश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद की...

अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद की घोषणा

Ravichandran Ashwin Announces Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अश्विन ने यह घोषणा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद, गाबा में की। उनके क्रिकेट करियर का अब तक का सफर शानदार रहा है, जहां उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी। अश्विन का टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस निर्णय का ऐलान किया।

टी20 क्रिकेट में भी किया शानदार प्रदर्शन :

Ravichandran Ashwin Announces Retirement: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा की। कप्तान रोहित शर्मा भी अश्विन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। अश्विन का करियर अत्यंत शानदार रहा है, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट हासिल किए हैं और 3503 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, अब भारत का यह महान सितारा इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएगा।

“यह मेरा आखिरी दिन” –

Ravichandran Ashwin Announces Retirement: अश्विन ने संन्यास की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बतौर भारतीय क्रिकेटर, इंटरनेशनल लेवल पर यह मेरा आखिरी दिन है।” इस दौरान वे काफी भावुक नजर आए। उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।

 

 

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Study In India - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!