कोंडागांव। जिले के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 25 जुलाई को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप शासकीय लाइवलीहुड कॉलेज परिसर, कोंडागांव में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा।
इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और कुल 208 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के शिक्षित युवक-युवतियों को इस अवसर का लाभ उठाने आमंत्रित किया गया है।
कौन-कौन से दस्तावेज लाने होंगे?
प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्न दस्तावेजों की मूल और छायाप्रति लानी अनिवार्य है:
-
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
-
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
-
निवास प्रमाण पत्र
-
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-
आधार कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो