रोजगार का सुनहरा अवसर: 7 अक्टूबर को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 1022 पदों पर होगी भर्ती

Share this

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक और सुनहरा मौका सामने आया है। दुर्ग जिले में युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, मालवीय नगर चौक, दुर्ग में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में कुल 1022 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

कौन-कौन सी कंपनियां और पद?

इस भर्ती कैंप में विभिन्न निजी कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें मुख्य रूप से ये शामिल हैं:

किरोस सिक्योरिटी – 550 पद
(सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग स्टाफ)

निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड – 462 पद
(अकाउंट मैनेजर)

एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड – 10 पद

पदों के लिए वेतन ₹14,000 से ₹25,000 प्रति माह तक निर्धारित है, जो पद एवं योग्यता के अनुसार होगा।

शैक्षणिक योग्यता

इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास है। इसके अलावा 10वीं, 12वीं, B.Com, BBA/MBA (मार्केटिंग) और किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़

इच्छुक अभ्यर्थियों को निम्न दस्तावेजों की मूल प्रतियां एवं छायाप्रति साथ लानी होगी:

शैक्षणिक प्रमाण पत्र व मार्कशीट

पहचान पत्र (आधार, मतदाता कार्ड, पैन, DL या राशन कार्ड)

छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र

रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

कहां से मिलेगी पूरी जानकारी?

उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए इन स्रोतों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

erojgar.cg.gov.in

Chhattisgarh Rozgar App

facebook.com/mccdurg

जिला रोजगार कार्यालय, दुर्ग का सूचना पटल

Share this