निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर Dac Academy में सफल आयोजन

Share this
रायपुर : आशा देवी रेखचंद लूनिया चैरिटेबल ट्रस्ट, रायपुर ,Dac Academy Sainik Military RIMC Navodaya Goswami Sir Classes एवं पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की सुविधाएँ उपलब्ध कराना था।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों रूप जीवन hospital ENT,गणेश विनायक Eye Specialist, Srivedam Dental Clinic, Om acupressure Accupuncure की टीम द्वारा बी.पी., शुगर, ई.एन.टी., सामान्य स्वास्थ्य जांच सहित कई प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। बड़ी संख्या में लोगों ने इस अवसर पर अपनी जांच कराई और शिविर का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुदीप जैन (समाजसेवी), डॉ. विपुल चौधरी (समाजसेवी) एवं डॉ. कविता कुंभज (Founder/Director/CEO, Paaras Group of Foundation) प्रफुल्ल कुमार khare, अनुराधा khare madam ,अनंत shrivastav,Dr Vipul Chaudhari, RK Sahu ex Navy officer शामिल हुईं। इस अवसर पर गोसवामी सर (डायरेक्टर, DAC Academy) और कार्यक्रम प्रभारी श्री पीयूष जैन ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला।