पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन द्वारा “पारस रत्न शिक्षक सम्मान” समारोह का कल दोपहर 12 बजे आयोजन

पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन

पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन

Share this

रायपुर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और अभिनव कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन आगामी शनिवार, 20 सितंबर 2025 को “पारस रत्न शिक्षक सम्मान” समारोह का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से विमतारा, शंकर नगर, रायपुर में संपन्न होगा।

इस भव्य समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ से 125 शिक्षकगण, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अलग और हटकर योगदान दिया है, सम्मानित किए जाएंगे।

मुख्य अतिथि

माननीय टंकराम वर्मा जी

(मंत्री- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा, छ.ग. शासन)

अध्यक्षता

श्रीमती मिनल चौबे

(महापौर, रायपुर नगर निगम)

विशिष्ट अतिथि

श्री अमरेश मिश्रा (आई.जी, रायपुर)

मान. पुरंदर मिश्रा जी (विधायक उत्तर विधानसभा)

मान. सुनील सोनी जी (विधायक दक्षिण विधानसभा)

मान. मोतीलाल साहू जी (विधायक रायपुर ग्रामीण)

अतिविशिष्ट अतिथि

श्रीमती मंजूबा भगत (महापौर, अंबिकापुर)

श्रीमती वर्णिका शर्मा (अध्यक्ष, बाल आयोग)

श्री तुलसी कौशिक (निज सहायक सचिव)

श्रीमती राशि त्रिभुवन (नगर पालिका, महासमुंद)

श्री शिव पात्रे (केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग मंडल, अध्यक्ष, बिलासपुर)

श्रीमती विभा अवस्थी (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा)

श्री कमलेश जैन (मैनेजिंग ट्रस्टी, श्रीमती चंपा देवी इंदिरादेवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट, रायपुर)

श्रीमती सौरिन चंद्रसेन (रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर, रायपुर संचनालय)

डॉ. उदय भान चौहान भागीरथी (छत्तीसगढ़ निर्माण)

आयोजक मंडल:

डॉ. कविता कुम्भज (अध्यक्ष)

श्री मूलचंद कश्यप (सचिव)

श्री राहुल कुम्भज (कोषाध्यक्ष)

पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन

“पारस रत्न शिक्षक सम्मान” समारोह
“पारस रत्न शिक्षक सम्मान” समारोह
Share this