रायपुर। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन भाटागाँव एवं अमलेश्वर शाखा में 15 अगस्त के पावन अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
भाटागांव मुख्य शाखा में ध्वजारोहण संस्थान की डायरेक्टर सुश्री कविता कुम्भज एवं सह-निदेशक श्री कश्यप जी द्वारा किया गया। वहीं अमलेश्वर शाखा में निदेशक श्री राहुल कुम्भज ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर दोनों शाखाओं के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं स्टाफ सदस्य -रानी सिंह, काजल, पूजा, हास, राधिका, सरोजनी, भूषण और अदिति सहित अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों में देशभक्ति की उमंग और उत्साह देखने लायक रहा।
इसी कड़ी में पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एवं रोटरी क्लब न्यू राजेन्द्र नगर के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोटरी क्लब के केंद्र में चल रही निःशुल्क कंप्यूटर कक्षाओं एवं सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुड़े बच्चों ने संस्कृत भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति की भावना को सजीव कर दिया।
संस्थान के निदेशकों ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करने और शिक्षा व अनुशासन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प दिलाया।