कोरिया – नगर सेना में नायक के पद पर कार्यरत और “ट्रैफिक मैन” के नाम से लोकप्रिय महेश मिश्रा को 15 अगस्त 2025 को रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिलेगा।
सेवा, शिक्षा और समाज सेवा का अद्भुत संगम
18 वर्षों से सेवा में जुटे महेश मिश्रा न केवल एक समर्पित सुरक्षा कर्मी हैं, बल्कि वे एक जागरूक नागरिक और समाज सेवक के रूप में भी पहचाने जाते हैं। उन्होंने अब तक अपने निजी संसाधनों से 500 से अधिक ट्रैफिक जागरूकता शिविर आयोजित किए हैं और 4 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है।
सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका
महेश मिश्रा ने वाहन चालकों को नि:शुल्क चश्मा वितरण, सड़कों के गड्ढे भरवाना, और समाज हित के अनेक कार्य भी स्वेच्छा से किए हैं। वे समाज में ट्रैफिक नियमों के पालन को एक मिशन की तरह लेते हैं।
शिक्षा में भी अव्वल, पीएचडी कर रहे हैं ट्रैफिक पर
तीन विषयों – संस्कृत, राजनीति विज्ञान, और समाजशास्त्र – में पोस्ट ग्रेजुएट गोल्ड मेडलिस्ट होने के साथ-साथ महेश मिश्रा वर्तमान में पीएचडी स्कॉलर भी हैं। उनका शोध विषय है – “यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरूकता का अध्ययन – कोरिया जिले के विशेष परिप्रेक्ष्य में।”
पहले भी मिल चुका है राष्ट्रीय स्तर का सम्मान
साल 2022 में, महेश मिश्रा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था। उनके कार्यों को स्थानीय और राज्य स्तर पर पहले भी कई बार सराहा गया है।