Home » अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी: UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेंगे 1 लाख रुपए

अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी: UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेंगे 1 लाख रुपए

by Desk 1

रायपुर: सरकार ने UPSC प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए विशेष योजना शुरू की है। इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए ₹1 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

शर्तें क्या हैं?

उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।

SC/ST वर्ग का स्थायी जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

अभ्यर्थी या उसके माता-पिता आयकरदाता नहीं होने चाहिए।

आवेदक ने इससे पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया हो।

किसी सरकारी योजना के तहत आवासीय कोचिंग नहीं ली हो।

आवेदन कैसे करें?

आवेदक 12 अगस्त 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं — विकास विभाग, ब्लॉक-डी, ग्राउंड फ्लोर, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में या रजिस्टर्ड डाक से।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें:
👉 https://www.tribal.cg.gov.in/

You may also like